अयोध्या। झुनझुनवाला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की ओर से दस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया। जिसका उद्घाटन प्राचार्य डा. करुणेश कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के 72 छात्राओं ने भाग लिया। पार्लर का प्रशिक्षण कुशल ब्यूटीशियन पूजा सिंह और वर्षा सिंह ने दिया। छात्राओं को फेशियल, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, ब्लीचिंग, हेयर स्टाइल, मेंहदी व साड़ी पहनने के गुर सिखाये गये। मीनाक्षी मोदी ने प्रशिक्षण का पूरे समय अवलोकन किया। साकेत महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ. शशि सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं डॉ. पूनम सिंह ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का उपयोग छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि इससे छात्राओं में आत्मविश्वास जागेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की डा. रेखा सक्सेना डा. विमल यादव, डा. अनिल यादव, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. पूर्णिमा तिवारी, उमा खान, सुशीला तिवारी, वंदना पाण्डेय, डा. डी.पी. सिंह, डा. अनुराधा, डा. विभा तिवारी आदि उपस्थित रहीं। छात्राओं में प्रतीक्षा, सुनीता, मंजरी, रुचि, अंजुम, संजना, सपना, प्रियंका, आस्था, अंजली, रिशु, कोमल, पूजा आदि ने कार्यक्रम में सक्रियतापूर्वक भाग लिया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad झुनझुनवाला महाविद्यालय दस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …
2 Comments