प्रवेश समिति की हुई ऑनलाइन बैठक
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में गर्भ संस्कार एवं कोरियन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में प्रवेश समिति-2020 की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रवेश समिति-2020 के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की। बैठक में प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देश के क्रम में महामहिम कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विश्वविद्यालय में गर्भ संस्कार विषय में 03 माह का सर्टिफिकेट कोर्स एवं कोरियन भाषा में 06 माह की अवधि के नए पाठयक्रम इस सत्र से प्रारम्भ किये जा रहे हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अधिसूचना प्रवेश के लिए विज्ञापित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुछ पाठ्यक्रमो में वार्षिक शुल्क में भिन्नता के सम्बन्ध में कुलपति को संज्ञानित कर सक्षम समिति के माध्यम से निस्तारित कराने का अनुरोध किये जाने पर सहमति बनी है। प्रवेश विवरणिका को शीघ्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। बैठक के पूर्व प्रो0 श्रीवास्तव द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस बैठक में उप समन्वयक डॉ0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0 डी0एन0 वर्मा, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 अभिषेक सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय, विष्णु प्रसाद यादव एवं सुभाष कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।