अच्छी शिक्षा देने का पहला साधन छात्रावास है : चम्पत राय
अयोध्या। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध, सेवा समर्पण संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश से संचालित शिव शंकर वनवासी बालक छात्रावास अयोध्या के नवनिर्मित अर्जुन दास खत्री स्मृति भवन का लोकार्पण रविवार को विधि विधान से हुआ। आचार्य दुर्गा प्रसाद गौतम ने भवन का वास्तु पूजन कराया। जिसके बाद भवन निर्माण के समस्त सहयोगियों ने हवन पूजन किया। समारोह का संचालन यूपी नेपाल प्रभारी राज नारायण तिवारी ने किया।
भवन निर्माण के सहयोगियों को श्री राम नाम की पट्टिका एवं श्री राम जन्म भूमि मंदिर के भव्य मॉडल से सम्मानित करते मुख्य अतिथि चंपत राय ने कहा यह एक अद्भुत कार्य है। इस छात्रावास में रहने वाले बच्चों के गांव जाने के लिए 20 25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इन लोगों की संपूर्ण आजीविका जल जंगल जमीन पर निर्भर है। इस समाज को हम लोगों से अलग करने का प्रयास किया गया। जहां शिक्षा नहीं वहां गरीबी स्वाभाविक है। वनवासी कल्याण आश्रम ने समाज में जाकर विश्वास जीतने का कार्य किया कि हम आपके हैं। अच्छी शिक्षा देने का पहला साधन छात्रावास है। ऐसे कार्य में सहयोग देने वालों को नमन करता हूं।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि मैं इस समाज का जीता जागता उदाहरण हूं। संगठन मंत्री अतुल जोग जिनका केंद्र मुंबई है उन्होंने बाला साहब देशपांडे से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र किया। कहा आप दान नहीं अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम जन्मभूमि के ट्रस्टी डॉ अनिल कुमार मिश्र ने किया। तत्पश्चात वंदे मातरम गायन से समारोह संपन्न हुआ।
इस दौरान भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री अतुल जोग, समाज कल्याण अनुसूचित जन जातीय मंत्री संजीव गौड़, फ्रंटियर एलॉय स्टील के डायरेक्टर कुंदन लाल भाटिया, रतन हाउसिंग डेवलपमेंट के हीरा लाल खत्री, कौशल किशोर, डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह, एके श्रीधरन, मनोज, प्रो विक्रमा प्रसाद पांडे, अनिल जी, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय सिंह, डॉ बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, विजय कुमार सिंह बंटी, देवेंद्र तिवारी, राजकिशोर वैश्य, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।