-कार्यालय का गेट बंद कर कागज़ात खंगाल रही सीबीआई, विकास कार्यों के टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये घोटाला मामला
अयोध्या। अयोध्या स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। साथ मे लगी फोर्स ने तत्काल मुख्य द्वार के गेट पर ताला बंद कर दिया जिससे कोई बाहर न आ सके। कुछ ही देर में जंगल मे आग की तरह खबर फैल गई। वहीं सीबीआई ने पहुंचते ही छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने 25 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप के बाद छापा मारा है। सीबीआई के अधिकारी कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया।
बता दें कि अयोध्या के वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय पवन ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि विकास कार्यों के टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। समाचार लिखे जाने तक कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर में सीबीआई का छापा जारी था। सीबीआई के छापे पर सपा नेता पवन पांडेय ने एक न्यूज न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हमें सीबीआई से न्याय की उम्मीद है। कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार हो रहा है।