अयोध्या। रीडग़ंज चौराहे पर स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वधान में जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय जेएनयू में सभी महत्वपूर्ण चारो पदों पर वामपंथी संगठनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की खुशी में स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के नेता कबीर के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम में एसएफआई के विजय,अनुराग रविन्द्र कबीर,चांद,अनुभव सिंह यादव,जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी,माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी,जनौस जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी,कामरेड विनोद सिंह,जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,इकबाल खन्ना,जनवादी महिला समिति की नेता उमा सिंह,पवन कुमार वर्मा,घनश्याम बेनकर,भाकपा नेता कामरेड अशोक तिवारी,कामरेड सूर्यकान्त पांडेय,कामरेड अयोध्या प्रसाद तिवारी,भाकपा माले के प्रांतीय नेता कामरेड अतीक अहमद,कामरेड पप्पू सोनकर ,।प्ैथ् के जिलाध्यक्ष देवेश ध्यानी सहित साथी मौजूद रहे। जश्न के दौरान सभा की गई ।सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई नेता कबीर ने कहा कि जेएनयू की जीत संघर्षो की जीत है। जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज पूरे देश मे वामपंथी जन संगठन जेएनयू के छात्रों के आंदोलन के साथ है और वहां के तमाम छात्र व छात्राओं के संघर्ष को सलाम करते है जेएनयू की जीत शहीद भगतसिंह,अशफाक उल्लाह खां के विचारों की जीत है।नफरत व हिंसा के ऊपर की जीत है आज जेएनयू ने साबित कर दिया कि हमेशा संघर्षों की जीत होती है और छात्राओं के हित की जीत है।
5