मिल्कीपुर। रुदौली से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने जैसे ही लगातार तीसरी बार भारी मतों से जीत जीत दर्ज की उनका पैतृक गांव घटौली जश्न में डूब गया। ग्रामीणों ने उनके घर पहुंच कर पटाखे फोड़े और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। देर रात पैतृक गांव पहुंचे विधायक के आवास पर भोर से ही भारी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम पहुंच गया और लोगों ने फूल माला पहनाकर मुंह मीठा कराते हुए जीत की बधाई दी।
विधायक रामचंद्र यादव ने जनसमूह के साथ घर से 2 किलोमीटर तक पैदल चल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने उनका जगह जगह फूल माला व लड्डू खिलाकर जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान बड़े बुजुर्गों से विधायक ने लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। अमरगंज बाजार के मुडकटी हनुमान मंदिर पर मत्था टेक कर रुदौली के लिए रवाना हुए लगातार तीसरी बार रुदौली से विधायक बनने पर गांव में खुशी का माहौल है।
रामचंद्र यादव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार उपचुनाव में विधानसभा पहुंचे थे इसके बाद मिल्कीपुर विधानसभा आरक्षित हो गई और 2012 में पहली बार उन्होंने रुदौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जिले में भारतीय जनता पार्टी के अकेले विधायक निर्वाचित हुए 2017 में दोबारा भारी मतों से जीत दर्ज की 2017 के विधानसभा चुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में जिले में सबसे अधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड दर्ज किया। हालांकि रुदौली से तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद घटौली के ग्रामीणों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है गांव वासियों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें योगी सरकार के मंत्रिमंडल में भी स्थान मिलेगा। इस मौके पर भवानी फेर मिश्र, हरीश तिवारी, राजेश यादव, प्रमोद पांडे, जगतराम यादव, रामदत्त तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने मंत्री बनाने की उठाई मांग
-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद सर्व समाज के साथ विद्वत अधिवक्ता समाज भी मुदित है। खुशी का इजहार करते हुए अधिवक्ताओं में जमकर मिठाई बांटी गई और जीत की केंद्रीय नेतृत्व के साथ देव तुल्य जनता को भी बधाई दी गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय नेता पूर्व एमएलसी प्रत्याशी वीर भानु प्रताप सिंह ने अयोध्या जिले से सर्वाधिक मतों से तीसरी बार विजयी हुए रूर्दौली विधायक रामचंद्र यादव को मंत्रिमंडल में स्थान दिलाने पर अयोध्या जिले का सर्वांगीण विकास होगा और आम जनता एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं उत्साह भी बढ़ेगा ऐसा अधिवक्ता समाज का मानना है कि इस जन चर्चा में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनकर पांडे विजित तिवारी आदित्य साही वासदेव सिंह राजेश सिंह हेमंत दुबे राजीव पांडे बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री सतीश श्रीवास्तव आदि सर्व समाज से यह तय पाया कि तीन बार के विधायक रामचंद्र यादव को योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में सम्मिलित करने से निष्ठावान कार्यकर्ताओं और और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ जाएगी ।ज्ञातव्य है कि रामचंद्र यादव जनपद के सबसे जुझारू जनप्रतिनिधियों में से एक जमीनी नेता हैं।