वकीलों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फैसले का किया स्वागत
रूदौली। केन्द्र सरकार के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व आर्टिकल 35 ए हटने के बाद रूदौली में जश्न का माहौल है ।नगर के हनुमान किला मन्दिर के पास एकत्र हो उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भांगड़े के साथ थिरकते हुए ऐतिहासिक निर्णय का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के पक्ष में नारेबाजी भी की। सोमवार की रात हनुमान किला मन्दिर के पास एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के ऐतिहासिक निर्णय पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी।इस दौरान विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि आज तक की सरकारें जो फैसला नहीं ले पाई, वो फैसला आज भारत के सरकार ने ले लिया है। इससे अखण्ड भारत का सपना साकार होने के साथ जम्मू कश्मीर की आम जनता ,नौजवानों को उनका हक मिला है।भारत के गृह मंत्री के इस निर्णय से पूरे देश में खुशी की लहर है।इस फैसले से न सिर्फ कश्मीर का बल्कि पूरे देश का सिर ऊंचा हुआ है।इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन,राजेश गुप्ता, आशीष शर्मा,कुलदीप सोनकर,आशीष कैलाश वैश्य,श्री नाथ यादव, राज किशोर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 । हटाने और जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग प्रदेश बनाने के ऐलान के बाद देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार से ही जश्न शुरू है। मंगलवार को रूदौली तहसील में भी वकीलों ने क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के साथ लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। वकीलों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फैसले का स्वागत करते हुए बधाई दी।अधिवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने बताया हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र नही था।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जो कार्य हुआ है उसी की खुशी में जश्न मनाया जा रहा है।इस अवसर पर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा,भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे, निर्मल शर्मा,साहब सरन वर्मा,कुलदीप सोनकर,अनिल शर्मा,राम महेश यादव,राजेन्द्र यादव,चंद्रेश पांडेय,अमरेंद्र मिश्रा ,राजेश यादव प्रधान,सहित दर्जनों की संख्या लोग मौजूद रहे।