अयोध्या। एच.सी.जे. एकेडमी में वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात एकेडमी के प्रबंधक सी. पी. जैन , श्रीमती मन्जुला जैन , शिक्षा जैन के संग मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राज बहादुर सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण के साथ हुई। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुती से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जहाँ एक ओर कव्वाली , गीत , नृत्य के द्वारा शिवरात्री , होली , ईद जैसे महोत्सव की रंगीन छटा दिखी वहीं दूसरी ओर नाटक द्वारा देश की स्वच्छता एवं अभिभावकों के प्रति बच्चों का कर्तव्य निभाने की भावना जागृत की गई वहीं पिरामिड में बच्चों ने अद्भुत साहस एवं देश के प्रति निष्ठा के द्वारा प्रत्येक लोगों के दिल में देश प्रेम की भावना को पुनः जागृत कर दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दु ओझा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से एकेडमी में होने वाले समस्त क्रिया कलाप का विवरण प्रस्तुत किया परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वाले दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad समारोहपूर्वक मना एचसीजे एकेडमी का वार्षिकोत्सव
Check Also
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में विधायक ने लोगों की समस्याओं पर की चर्चा
-के.बी. सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन व भोज कार्यक्रम अयोध्या। केबी …