मिठाई बांटकर जताई खुशी
अयोध्या। भव्य राममंदिर निर्माण के लिए लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा करते ही अयोध्या में जश्न का माहौल छा गया। भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में लोगो ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान जयश्रीराम के जयघोष के साथ मिठाईयां भी बांटी गयी। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सम्पूर्ण के विश्व के आस्था का केन्द्र भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लोकसभा में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा अयोध्या वासियों के भीतर आनंद व उल्लास का भाव पैदा कर रहा है। अयोध्या के विकास को लेकर सरकार कटिबद्ध है। जल्द श्रद्धालुओं को अंतराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट प्राप्त होगा। प्रभु श्री राम की सबसे उंची प्रतिमा पयर्टकों के भीतर भक्ति का संचार करेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष व हनुमानगढ़ी के महंत मनमोहनदास ने कहा कि रामभक्तों व संतो की अपेक्षाओं के अनुरुप भव्य व दिव्य राममंदिर का निर्माण जल्द प्रारम्भ हो जायेगा। यह आन्दोलन के अग्रणी नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, डा सत्येन्द्र त्रिपाठी, अशोका द्विवेदी, बसंती सिंह, रीना द्विवेदी, शकुंतला गौतम, सुनीता उपाध्याय, श्यामा शर्मा, सविता शर्मा, विजेता जायसवाल, अभय सिंह, दिवाकर सिंह, इन्द्रभान सिंह, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर, परमानंद मिश्रा, अंकुर सिंह, आकाश गुलानी, डा अंशुमान मित्रा, राजकुमार वर्मा, सुनील यादव, रमेश पाण्डेय, आकाशमणि त्रिपाठी मौजूद रहे। वहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का कहना है कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लोकसभा में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा करने से पूरे विश्व के रामभक्तों के भीतर उत्साह का संचार हुआ है। अयोध्या में रहने वाले संतो व रामभक्तों के सपनों को जल्द साकार स्वरुप प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि रामनगरी अयोध्या की जनता के लिए यह सबसे ज्यादा सुखद क्षण है। वैश्विक स्तर पर संस्कृति व संस्कार को प्रसारित भगवान राम के प्रति आस्था व भक्ति का भाव करता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अयोध्या का विकास किया जा रहा है। नगर निगम संतो व श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ यहां जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ट्रस्ट की घोषणा को पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने ऐतिहासिक क्षण बताया है। उनका कहना है कि सम्पूर्ण विश्व की आस्था व अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा से अयोध्या में स्वर्णिम काल का उदय होगा। राममंदिर निर्माण से वैश्विक स्तर पर रामराज्य की अवधारणा को सम्बल प्रदान होगा। यह भारतीय संस्कृति व संस्कार की रश्मि को पूरी दुनिया में परिभाषित भी करेगा। उन्होने कहा कि राममंदिर में पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं की भारी आमद होगी। इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार काफी पहले से ही प्रयासरत रही है। पूरी अयोध्या को उसकी महिमा व गरिमा के अनुरुप विकसित किया जा रहा है। आयोजनों के माध्यम से यहां की संस्कृति को प्रदेश सरकार वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया।