एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी के साथ साझा की खुशियां
अयोध्या। जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 हटने से पूरे देश में खुशी का माहौल व्याप्त है। भाजपा कार्यालय पर अतिशबाजी के साथ मिठाई एक दूसरे को खिलाकर खुशियां साझा की गयी। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाये। पूरा भाजपा कार्यालय देशभक्ति से ओत प्रोत दिखाई दिया। टीवी पर समाचार प्रसारित होने के बाद से ही कार्यकर्ता कार्यालय पर जुटने लगे। थोड़ी ही देर में कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का हूजूम इकठ्ठा हो गया।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि इसको हम देश की दूसरी आजादी कह सकते है। आज पूरा देश कश्मीर में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत सभी शहीदों को याद करके प्रसन्नता व्यक्त कर रहा है। जल थल नभ में खुशियों का माहौल हो गया है। राम नगरी से राम के अवतार में मोदी जी व लक्ष्मण के अवतार में अमित शाह ने शक्ति के त्यौहार नागपंचमी पर धारा 370 को हटाने का काम किया है। इससे पूरी रामनगरी खुशी से लबालब है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि देश व पार्टी के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। भाजपा अपने प्रारम्भ काल से धारा 370 का विरोध करते आ रही थी। जिस प्रकार धारा 370 के बहाने दो निशान, दो प्रधान व दो संविधान की बात थी। जिसको लेकर वहां डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। उनका मूल सिद्धान्त आज सफल हुआ। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से कश्मीर से अब आतंकवाद स्वतः समाप्त हो जायेगा। यहां विकास की गंगा बहेगी तथा भारत माता की मुकुट कश्मीर अपनी आभा को प्राप्त करेगा। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सरकार ने यह करके दिखा दिया कि मोदी है तो मुमकिन है। अलगाववादियों को करारा जवाब मिल गया है। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, राधेश्याम त्यागी, रीना द्विवेदी, डा अलीउद्दीन, खालिद कुरैशी गाबर, आसिफ अंसारी, इन्द्रभान सिंह, डा अंशुमान मित्रा, अरविंद सिंह, तिलकराम मौर्या, पियूष रंजन, दिवाकर सिंह, लता कश्यप, आलोक द्विवेदी, चंदन सिंह, ओम मोटवानी, रामकुमार सिंह राजू, दिनेश मिश्रा, अनूप सिंह रानू, राजेश सिंह, प्रमोद मौर्या, नंदन तिवारी, रणधीर सिंह डब्लू, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अयोध्या विधायक वेद गुप्ता के कैम्प कार्यालय पर भाजपा नेता अमल गुप्ता के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। वही सिविल लाईन में भाजपा नेता धीरज यादव के नेतृत्व में मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।