बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने किया किया आनन्दित
अयोध्या। जय गणेश ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के जय गणेश कान्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। आए हुए मुख्य अतिथि हरी कृष्णा टंडन और चेयरमैन राम सागर यादव व्यवस्थापक प्रमोद कुमार यादव, प्रिंसिपल इंद्रभान सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया स वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगारंग कार्यक्रम की सराहनीय प्रस्तुति की गई जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना स्वागत गीत जय देव मंगल मूर्ति विजई भव आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं पुलवामा अटैक आयो रे शुभ दिन तेरी उंगली पकड़कर चला मिशन मंगलम कर हर मैदान फतेह शिव तांडव सवार लूं पास बुलाती है तेरी मिट्टी में मिल जावा ममता भी तू होली आई रे जैसे कार्यक्रमों पर आए हुए अतिथि एवं अभिभावकों का मन मोह लिया स कार्यक्रम को प्रस्तुत करने में मुख्यतः नवनीत आराध्या श्रेयांश प्राची आकाश आयुषी सिद्धार्थ श्रद्धा देव श्री आराध्या पांडे सभ्यता प्रगति अनुष्का दिव्या दिव्यांशी सृष्टि आंचल अनुष्का यादव सुहानी गरिमा खुशी से जल नेहा अर्पणा पायल रितु सिमरन वैशाली आकाश निखिल प्रीतम दिशा सीमा मौर्य नेहा आदि छात्रों ने विशेष योगदान दिया स रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयारी कराने व संपन्न कराने में विद्यालय की अध्यापिका में मुख्य रूप से आकांक्षा यादव साल्या तिवारी गीतिका श्रीवास्तव कविता सिंह आरती गुप्ता ममता गुप्ता अंजली वर्मा अंजली श्रीवास्तव रजनी तिवारी दीक्षा चौरसिया प्रिया मिश्रा आरजी सिंह माधुरी मोरिया शामिल थे स कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती आकांक्षा सिंह प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ गीता यादव सुनीता यादव प्रधानाचार्य ई आर एस एकेडमी मसौधा अनिल मखीजा लोकप्रिया गारमेंट पवन कुमार यादव और सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद रहे।