अयोध्या। फैजाबाद पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर विद्यालय के अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा ने माल्यार्पण किया। प्रबन्धिका श्रीमती ज़रीना खान ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता के रुप में नमन किया। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिक्षकों के विभिन्न समूह बनाए गए और प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई जिसमें संयोजिका सदफ इकबाल के नेतृृृृृृृृृृत्व में सुपर किंग्स टीम प्रथम स्थान पर रही। स्वादिष्ट व्यंजनों के पश्चात् प्रबंधिका श्रीमती ज़रीना खान व निदेशक उमर मुस्तफा खान ने शिक्षकों को कीमती उपहारों से अलंकृत किया। अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा एवं प्रबंधिका श्रीमती ज़रीना खान, निदेशक उमर मुस्तफा खान, प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य सुधाकर दूबे, संयोजिका श्रीमती सदफ इकबाल ने शिक्षकों को पुनः बधाई देते हुए राष्ट्र के निर्माण एवं छात्रों के बहुमुखी विकास, लगन एवं परिश्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
9