– विशेष योगदान देने वाले शिक्षक किए गए सम्मानित
अयोध्या। जनपद में शिक्षक दिवस का आयोजन विभिन्न स्थानों पर समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस मौके पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधा कृष्णन को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
एसएसबी इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सूबे के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जनपद के 225 शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें प्रशास्ति पत्र दिया। जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के 75, माध्यमिक शिक्षा विभाग 75 व उच्च शिक्षा के भी 75 शिक्षकों का सम्मानित किया गया। एसएसबी इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक दिवस को अमृत महोत्सव के रूप मनाया गया जहाँ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षकों का सम्मान हुआ। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि देश की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश के गांव गरीब मजदूर किसान के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है।
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ला ने कहा कि विश्व के 100 से अधिक देशों में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस का महत्व भारत में अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है जिसका निर्वहन गुरु शिष्य प्राचीन काल से ही करते आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने चिंता भी जताई आज का युवा वर्ग ज्ञान केंद्रित होने के बजाय आत्म केंद्रित और स्वार्थ केंद्रित होता जा रहा है, जिस पर अभिभावकों को ध्यान देने की जरूरत है । उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल, निरूपा शुक्ला, अंजू, उमेश पांडे ने बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अरविंद कुमार, विश्वजीत मौर्या, सुधा पांडेय, मांडवी, मनजीत कौर, प्रिया पांडे, अंशिका शुक्ला आदि मौजूद रहे।
बारुन बाजार स्थित ओ एन एकेडमी विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें बच्चों ने शिक्षकों का आभार प्रकट किया तथा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जन जागरण माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक लोकेश कुमार द्विवेदी एवं वरिष्ठ समाजसेवी सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा उपस्थित रहे मुख्य अतिथि लोकेश कुमार द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है इनको 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय संरक्षक राम गोपाल पांडे युवा समाजसेवी रविंद्र पांडे मिथिलेश मिश्रा शकुंतला कीर्ति अवंतिका रूबी प्रतिमा तिवारी पवन तिवारी पवन मौर्या डॉ उषा किरण ओझा जगतपाल वरिष्ठ समाजसेवी अभय पांडे युवा समाजसेवी सुधांशु मिश्रा समाजसेवी विवेक उपाध्याय आदि भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।