-छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
अयोध्या। आर्य समाज जमुनिया बाग चौक अयोध्या के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आर्य समाज जमुनिया बाग द्वारा संचालित पंडित माता प्रसाद त्रिपाठी राजकरण वैदिक पाठशाला इंटर कॉलेज जमुनिया बाग अयोध्या तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज अयोध्या के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का प्रारंभ है 2 दिन पूर्व आज समाज की यज्ञशाला में हवन बृहद हवन पूजन के साथ प्रारंभ हुआ गुरुकुल के आचार्य एवं ब्रह्मचारियों द्वारा वैदिक मंत्रों के माध्यम से तीन दिवसीय हवन पूजन कार्यक्रम का समापन आज सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ हुआ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देश गीत समूह नृत्य लोकगीत नाटक कव्वाली आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा प्रस्तुत झांसी की रानी नृत्य नाटिका एवं छात्रों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण सुदामा की मित्रता नामक नाटक रहा द्य कार्यक्रम मे दोनों विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर आर्य समाज जमुनिया बाग के प्रधान तथा दोनों विद्यालयों के प्रबंधक हिमांशु त्रिपाठी जी ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए कार्यक्रम की सराहना किया। सभी छात्र छात्राओं को सहभागिता हेतु प्रेरित करते हुए प्रबंधक ने सबको सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक प्रेमजी आनंद राम भरत पाठक उमाशंकर शुक्ल बृजेंद्र सिंह आनंद शुक्ला अंकुर तिवारी उदय नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त दर्शकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुरस्कारों द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।