अयोध्या। शहर के नाका स्थित चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट मे अन्तर्राष्ट्रीय उपचर्या दिवस मनाया गया, जिसका शुभारम्भ इंस्टीट्यूट के फाउण्डर चेयरमैन डा. उमेश चौधरी व निदेशिका डा. जयन्ती चौधरी ने “लेडी विद द लैंप” फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर इंस्टीट्यूट के जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही नर्सेज डे पर अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
इंटरनेशनल नर्सेज डे हर वर्ष फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है, फ्लोरेंस नाइटेंगल ने एक समय में समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर विश्व में अपना नाम उज्जवल किया। इस वर्ष नर्सेज डे का थीम “ वॅाइस टू लीड- इन्वेस्ट इन नर्सिंग एण्ड रेस्पेक्ट राइट्स टू सिक्यौर ग्लोबल हेल्थ” था । इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने नर्सिंग की छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन की उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी ने अपने सम्बोधन में नर्सिंग की छात्राओं को कर्त्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत व अच्छे ज्ञानोपार्जन के लिए प्रोत्साहित किया ।
वहीं दूसरी तरफ चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने इंस्टिट्यूट के सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या, उप-प्रधानाचार्या, डॉ. अविनाश साहू, डॉ. सी. पी. गुप्त, प्रबन्धक के.पी. मिश्रा, रिंकी, भावना, कामिनी, स्वेता, स्वाति, मित्रेस, प्रियाम्वादा, किरन, ज्योति व समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रीती व आकांक्षा ने किया ।