अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर हिन्दु युवा वाहिनी के द्वारा पौधरोपण व सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। गुप्तारघाट पर हियुवा के पदाधिकारियों के द्वारा नाशपाती, सेब, पीपल, बरगद, नीम, गूलर, पाकड़, सहजन के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी वीपी सिंह, उद्यान निरीक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी व विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी रही। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पवन मिश्रा ने कहा कि यूपी को अपराधमुक्त व भ्रष्टाचारमुक्त परिवेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिया है।
निवेशकों की पसंद यूपी बनता जा रहा है। निवेश होने से यूपी में रोजगार सृजन होगा। जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया है। अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति सरकार संकल्पित है। यूपी विकास के पथ काफी तेजी से गतिमान है। जिला संयोजक संजय सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या का विकास है। इसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है।
जिला महामंत्री ललित सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को अपने भीतर समाहित करते हुए हियुवा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। मौके पर जिला मंत्री अमित कन्नौजिया, मया ब्लाक प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, महामंत्री दुर्गेश गुप्ता, विपिन सिंह, संतोष गुप्ता, पप्पू त्रिपाठी, मुकेश निषाद उपस्थित रहे।