-श्रीराम का पटका और माल्यार्पण कर किया प्रकाश गुप्ता का स्वागत
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के जन्म दिवस पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा उनको श्री राम लिखा पटका पहना कर, और इन माल्यार्पण कर उनके दीर्घायु होने की कामना की, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि प्रकाश कुमार गुप्ता जी का व्यक्तित्व बेहद सरल रहा है सादा जीवन उच्च विचार उन्होंने उनका जीवन का परम लक्ष्य है राम काज में उन्होंने अपने जीवन के 78 वर्ष दिए हैं।
प्रभु श्री राम की कृपा से वह शतायु हो ऐसी कामना भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर परम आदरणीय प्रकाश कुमार गुप्ता जी द्वारा जितनी लगन और गंभीरता से श्री राम प्रभु की सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं यह जीवन पर्यंत एक अविस्मरणीय यादगार के रूप में स्थापित रहेगा ।
भाजपा नेता अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से की जन्म दिवस की बधाई देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय भाजपा नेता दिनेश जायसवाल भाजपा नेता एवं अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ज्ञानेंद्र मोहन मिश्र विवेक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।