पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की मनाई गयी जयंती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मुस्लिम यतीम खाना में बच्चों को दी पढ़ाई से संबंधित किट

अयोध्या। समाजवादी पार्टी की महानगर कमेटी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए0पी0 जे0 अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कलाम साहब को जनता का राष्ट्रपति कहा जाता था, क्योंकि जनता के लिए उनके दरवाजे हर वक्त खुले रहते थे। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था, वे उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते और देश के लिए सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करते थे, महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि अब्दुल कलाम साहब कुरान और भगवद् गीता दोनों का अध्ययन करते थे, उन्हें बैलिस्टिक मिसाइल और लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी के विकास के लिए भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव राकेश यादव, कामिल हसनैन, रिक्की यादव, इमरान खान, आकिब खान, नीरज तिवारी, शिवांशु तिवारी, शाहबाज लकी, इश्तियाक खान, शारिब हुसैन आदि मौजूद थे। वहीं पूर्व सपा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने मुस्लिम यतीम खाना बड़ी बुआ में बच्चों को पढ़ाई से संबंधित किट और लड्डू बांटकर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम देश और दुनिया के महान वैज्ञानिक और मिसाइल मैन का खिताब हासिल करने वाले महान व्यक्तित्व के धनी रहे । यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सदमान खान पूर्व महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष आसिफ चांद निवर्तमान महानगर अध्यक्ष युजनसभा असलम पठान पूर्व अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष माजिद खान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यूथ ब्रिगेड शालु खान पूर्व मुतवल्ली टाटशाह साबिर अली के साथ मदरसा यतीम खाना बड़ी बुआ पर पहुंच कर मदरसे के बच्चों को तोहफा दिया और बच्चों को मिठाई खिला कर मिसाइल मैन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलाम साहब का जन्म दिन मनाया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya