अयोध्या। आर्ट आॅफ लिविंग अयोध्या फैजाबाद चेैप्टर द्वारा आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के 63वें जन्मदिन के अवसर पर खवासपुरा स्थित सेंटर पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ बैंगलौर आश्रम से आये सुवोध, द्वारा गुरू पूजा और ध्यान और सत्संग से किया गया। इसके बाद भजन का दौर शुरू हुआ। सुवोध, और दिनेश जायसवाल के भजनों खासतौर से हरि सुन्दर नन्द मुकुन्दा व नाचो नाचो नटराजा भजन पर पर लोग खूब झूमें और गुरू ब्रहा्र, गुरू विष्णु, गुरू देवों महेश्वरा ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीचर आनन्द , नलिनी व अनुज राजेन्द्र सिंह शीतला प्राण्डेय, मनमोहन जायसवाल, सोनू मुखर्जी, मनीष पाण्डेय, नील कमल, दीपक मेहरोत्रा राकेश सिन्हा, अमर सिंह, प्रशान्त केशरवानी, उमेश जायसवाल, सहित सैकडो ंलोग मौजूद रहे। आर्ट आफ लिविंग के मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल ने बताया कि हैप्पीनेंस कोर्स का आयोजन 23 से 26 मई तक दो सत्रों प्रातः 6.00 बजे से 8.30 बजे व संाय 6.00 बजे से 8.30 बजे तक चलेगा।
श्री श्री रविशंकर का मनाया 63वां जन्मदिन
5
previous post