-डाक जीवन बीमा अपनाएं करें अपने सपनों को साकार : एच के यादव
अयोध्या। मण्डलीय डाकघर कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों ने पीएलआई का 141वां दिवस केक काटकर जश्न मनाया इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने बताया कि देश के सरकारी सेवक को बीमा का लाभ देनें के लिए डाक जीवन बीमा योजना 1 फरवरी 1884 में प्रारम्भ किया गया धीरे धीरे इस पॉलिसी की लोकप्रियता बढ़ने से भारत सरकार ने विस्तार करते हुए डॉक्टर, इंजीनियर, वकील के साथ साथ स्नातक डिग्री धारक को भी इस पॉलिसी का लाभ देने के लिए इन्हें भी जोड़ा ।
इस डाक जीवन बीमा योजना में सभी बीमा कम्पनियों से कम किश्त और सभी से अधिक बोनस के साथ भुगतान देनें वाली डाक जीवन बीमा योजना भारत सरकार ने भारतीय डाक विभाग से लाभ देनें का निर्णय लिया गया । इसके बाद इस बीमा योजना की लोकप्रियता और आकर्षण को देखते हुए भारत सरकार ने देश के ग्रामीण किसान, आम नागरिक को ग्रामीण डाक जीवन बीमा का तोहफा वर्ष 1995 में दिया । विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा ने बताया कि इस डाक जीवन बीमा योजना पर अन्य खर्चों को कम करके अधिक से अधिक भुगतान लाभ ग्राहक को दिया जाता है साथ साथ प्रत्येक माह किसी भी डाकघर में आसान किश्त जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया वार्षिक, अर्द्ध वार्षिक किश्तों को जमा करने पर छूट भी दिया जाता है ।
सरकारी कर्मचारियों के लिए (प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल आध्यपको) खास है डाक जीवन बीमा (पीएचलाई) योजना क्योंकि किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त एवं अधिक बोनस एवं 80ब के तहत आयकर में छूट भी पाए । डाक जीवन बीमा पहले केवल सरकारी कर्मचारियों (अध्यापक ,पुलिस, सविदा कर्मी निगम कर्मचारियों तथा इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, बीएड डिग्री धारक, स्नातक आदि) के लिए विशेष बीमा योजना है । अन्य किसी भी बीमा कम्पनियों से कम किश्त एवं अधिक बोनस देय है। मतलब आपका पूरा पैसा आपके पॉलिसी में तथा आयकर में छुट व लोन की भी सुविधा उपलब्ध है इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, राम बहादुर यादव, जितेन्द्र सिंह, अनामिका, चांदनी वर्मा, विवेक यादव, हरिराम मौर्य आदि मौजूद रहे ।