शांति व्यवस्था के साथ मनाये त्यौहार : एसएसपी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बकरीद और श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

रूदौली। कोतवाली में बुधवार को आगामी बकरीद व श्रावण मास के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईं। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी प्रशांत वर्मा सहित उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह सहित ईओ रुदौली रणविजय सिंह उपस्थित रहे।

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था स्थापित करने में सहयोग दे। एसडीएम स्वप्निल यादव ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में पहले की तरह ही शांति व्यवस्था के साथ आप सभी त्यौहार मनाये,नई किसी भी प्रकार की व्यवस्था शुरू न करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें। शासन प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार मस्जिद के बाहर या कही भी सड़क पर आयोजित नहीं किया जायेगा। सोशल मिडिया पर विश्वास न करें, कही भी कुछ भी आपत्तिजनक हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे। विगत वर्षो से इस वर्ष पुलिस की अच्छी व्यवस्था रखी जाएगी। सीओ रुदौली संदीप सिंह ने कहा कि सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें और इसी माहौल में त्योहार मनाएं। पुलिस आपके साथ है। कहीं कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं समस्या है तो इसकी जानकारी दें, जिससे समाधान कराया जा सके। कुर्बानी नियमानुसार करें।

इसे भी पढ़े  नवीं पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान

कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव ने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि त्योहार का सही आनंद तभी आता है जब इससे सौहार्द पूर्वक माहौल में मनाया जाए। सभी लोग आपसी भाईचारा के बीच पर्व मनाएं। कोई अराजकता करता है तो इसकी सूचना दें, पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya