मां शान्ति फाउण्डेशन व ऊषा एजुकेशनल सोसाइटी ने असहाय परिवारों के साथ मनाया दीपावली समारोह
अयोध्या। सिविल लाइन स्थित इण्टरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग के प्रांगण में माँ शान्ति सेवा फाउण्डेशन तथा उषा एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में दीपावली समारोह मनाया गया। इस समारोह में दोनों संस्थाओं ने मिलकर 20 निर्धन असहाय परिवारों को माल्यार्पण कर दीपावली भेंट के रूप में नये वस्त्र मिष्ठान, फल एवं द्वीप वितरण किये गये। कार्यक्रम के आयोजक श्री बसंत राम ने संचालन किया एवं कार्यक्रम संयोजक किशन सावंत ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. जयन्ती चौधरी निदेशिका, चिरंजीवी हास्पिटल रहीं। डॉ0 चौधरी ने अपने उद्बोधन मंे कार्यक्रमों की सराहना की तथा गरीबों को माल्यार्पण कर द्वीप उपहार देते समय भावुक होकर सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि अपनी खुशियों को देखते हुए गरीब परिवारों को भी खुशी देनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि कवि रामानन्द सागर ने गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह कर दीपावली की बधाईयाँ दी। कार्यक्रम के आयोजक बसंतराम ने कहा कि असहाय परिवारों के साथ खुशियाँ देते हुए उनकी मुस्कान में अपनी खुशियाँ देखनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक किशन सावंत ने कहा कि असहाय परिवार भी हमारा एक अंग है, हम सबको मिलकर खुशियाँ बांटनी चाहिए। कार्यक्रम में सम्मिलित 20 असहाय परिवारों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं दीपावली में भेंट वितरण किये गये। कार्यक्रम के उपरान्त दोनों फाउण्डेशन के संस्थापकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सृष्टि आनन्द, प्रतिमा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रदीप कुमार, शबिया बेगम, कोमल कनौजिया, अर्चना पाठक, राधेश्याम, राम सुरेश शास्त्री, आर0डी0 आनन्द साहित्यकार, राजेश कुमार कवि, माण्डवी खरे, इन्द्रावती, मीरा देवी, मंजु देवी, शान्ती देवी, गुड़िया देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।