जनपद अयोध्या में 33 लाख 23 हजार पौधरोपण का लक्ष्य
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने 09 अगस्त 2019 को पौधरोपण के लिए जनपद के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु जोनल, सेक्टर व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ की बैठक।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 09 अगस्त को प्रदेश मेें 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसमें जनपद अयोध्या को 33 लाख 23 हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित है। सीडीओ ने लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए कहा कि जिस विभाग को जितना लक्ष्य दिया गया उसके अनुरूप प्रत्येक दशा में 07 अगस्त तक गढ्ढे की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि पौधरोपण स्थल पर 07 अगस्त तक ही पौधें पहुंच जायें। 09 अगस्त को विकास खण्ड की सभीग्राम पंचायतों में रोपण सुनिश्चित करवाना है पौधरोपण का कार्य प्रातः 7.00 बजे से आरम्भ किया जायेगा इसके बाद एक-एक घण्टे के अन्तराल पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी रोपित पौधों की संख्या की सूचना मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी व अयोध्या कन्ट्रोल रूम में देंगे। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द ने सभी जोनल व सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया कि 07 अगस्त तक सभी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पौधों व श्रमिकों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, डीएफओ, डीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, डीसी मनरेगा सहित सभी जोनल, सेक्टर, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।