जनप्रतिनिधियों की जिन-जिन योजनाओं में शिकायतें हैं सीडीओ टीम गठित कर करें निरीक्षण : अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सपा सांसद की मौजूदगी में हुई दिशा की पहली बैठक रही सौहार्द पूर्ण

अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सौहार्द्र पूर्ण संपन्न हुई। सांसद ने निर्देश दिया कि जिन जिन योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने शिकायतें बताई हैं। उनके लिए मुख्य विकास अधिकारी टीम बनाकर निरीक्षण करें। निरीक्षण रिपोर्ट 15 दिन के भीतर जिला अधिकारी को साथ ही सांसद कार्यालय को भी भेजें।

जनपद में चल रही विकास योजनाओं से रूबरू हुए सांसद

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जिन विभागों की संचालित योजनाओं में बजट प्राप्त नहीं हुआ है उनमें डीएम के माध्यम से पत्र शासन को भेजते हुए उसकी एक प्रति सांसद कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। जो भी विकास व निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, प्रगति पर हैं या फिर प्रस्तावित है उनकी सूची तैयार करते हुए जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनके शिविर व कार्यक्रमों के आयोजन में उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जो भी अधिकारी बिना किसी कारण अनुपस्थित हैं उनका स्पष्टीकरण कराया जाए। सांसद ने जिला अधिकारी से कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन कार्य करे।

 डीएम ने समस्याओं के निस्तारण और निर्देशों के अनुपालन का दिया आदेश

डीएम चन्द्र विजय सिंह ने बैठक में सांसद के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधियों के उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। विभागों के अधिकारियों को कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो भी सुझाव व शिकायतें बताई हैं उस पर सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराएं तथा सुझावों का अनुपालन किया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बैठक में जो भी अधिकारी बिना अनुमति के अनुपस्थित है उनका स्पष्टीकरण लिया जाए।
साथ ही जनप्रतिनिधियों ने जिन-जिन योजनाओं के तहत सूची चाही है उसे शीघ्र तैयार कर प्रेषित किया जाए। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी ने किया। मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सर्वशिक्षा अभियान, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम आदि का बिन्दुवार समीक्षा की गई।
 दिशा की बैठक में  जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, नगर आयुक्त  संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya