रूदौली। मंगलवार को सीडीओ अयोध्या ने अचानक पहुँच कर ब्लाक रूदौली कार्यालय , कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व बालिका इंटर कालेज के निर्माणधीन हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। रूदौली ब्लाक के निरीक्षण में सीडीओ को घोर लापरवाही नजर आई कार्यालय के अधिकांश बाबू नदारद मिले। कार्य व्यवहार रजिस्टर पर भी किसी के आने जाने का व्योरा दर्ज नही था। इसके बाद कस्तूरबा आवासीय विद्यालय रूदौली का निरीक्षण किया मौके पर 100 नामाकन के सापेक्ष 87 बालिकाएं उपस्थिति पाई गई। बच्चियों द्वारा सीडीओ प्रथमेश कुमार के प्रश्न का उचित जवाब दिया गया। भोजन की गुणवत्ता ठीक ठाक पाई गई भोजन मीनू के अनुसार बना था। अभिलेखों का परीक्षण किया पूर्ण संतुष्ट दिखे। रिक्त पद पर तत्त्काल नियुक्ति करने के लिए जिला समन्यवक बा0 शिक्षा/ निर्माण को निर्देश दिया। राम जानकी सिंह प्रसूति अवकाश पर एवं बिन्दु पांडेय आवतनिक अवकाश पर शेष स्टाफ उपस्थित थे। वही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बगल बन रहे बालिका इंटर कालेज के छात्रावास के घटिया निर्माण को लेकर नाराजगी रही संबंधित जेई व अन्य अधिकारियों को मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया।
29
previous post