मिल्कीपुर। तहसील मुख्यालय पर जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी के न पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने की। जनपद स्तरीय तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी की मौजूदगी न होने के चलते तमाम फरियादियों ने निराश होकर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत ही नहीं किए और वैरंग अपने घरों को वापस लौट गए। हालांकि मुख्य विकास अधिकारी के सामने तहसील क्षेत्र से 192 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से तीन मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण सीडीओ द्वारा करा दिया गया। तहसील सभा कक्ष में आयोजित समाधान दिवस में कदनपुर पूरे ठाकुर निवासी उदय प्रकाश ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि तहसील रोड पर स्थित महेश कंप्यूटर द्वारा उनसे 50 रुपए लेकर फर्जी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया है। जिसे आवश्यकता पड़ने पर पेश किए जाने के बाद वह फर्जी निकला है। मुख्य विकास अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उपस्थित एसपी ग्रामीण को जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए। तहसील क्षेत्र के बकौली गांव निवासी अवसान दीन, ब्रह्मदीन पुत्र गण निमरू ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र चौधरी व विपक्षीगणो रामनाथ, गंगाराम, जगन्नाथ, रामकेवल सहित कई लोगों की मिलीभगत से भूमि गाटा संख्या 592, जिसका मामला चकबंदी न्यायालय मिल्कीपुर में विचाराधीन भी है। जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा स्थगन आदेश भी पारित किया गया था कि जब तक नियम 109 का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक दोनों पक्षों द्वारा कोई भी कब्जा नहीं किया जाएगा। लेकिन विपक्षी गणो द्वारा नियम कानून ताक पर रखकर जबरन उक्त भूमि का वेरी कटिंग करके कब्जा किया जा रहा है। मंझनपुर गांव निवास रामतेज ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि भूमि गाटा संख्या 683 व 687 पर विपक्षी राम सूरत, सुरेश कुमार, विनोद कुमार व शैलेंद्र कुमार सहित आधा दर्जन लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ झबरा गांव निवासी राम गरीब द्वारा दिवस में पत्र देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाए जाने की मांग की है। मुख्य विकास अधिकारी के भी समाधान दिवस से अपरान्ह 1 वजह समाधान दिवस चले जाने के बाद तहसील सभागार में मौजूद अधिकारियों के बीच रामराज छा गया और अधिकारी तथा कर्मचारी अपने पटलों से उठकर तहसील परिसर में घूमते नजर आए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डी वी द्विवेदी, जिला परियोजना अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार नगेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण एस के सिंह, प्रशिक्षु संतोष कुमार मीना, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार हृदय राम तिवारी, पूर्ति निरीक्षक संजू सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय सहित कुमारगंज खंडासा एवं इनायतनगर थानों क प्रभारी थानाध्यक्ष सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मिल्कीपुर तहसील समाधान दिवस में सीडीओ ने सुनी फरियादें
9
previous post