-मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी शिकायत 116 में 10 शिकायतों का मौके पर कराया गया निस्तारण
सोहावल।नये वर्ष के पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को अपनी शिकायत सुनाकर न्याय की अपेक्षा लेकर आये लोग अपने को छला महसूस करते रहे।कुछ ने शिकायत सुनने बैठी मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव को अपनी शिकायत सौंपा कुछ ने सुनवाई समय समाप्त होने के बाद निराश होकर घर का रास्ता पकड़ा।
आरोप है कि सामान्य समाधन दिवसों में दी गयी। शिकायतों पर विभागीय कर्मचारी न्यायोचित निर्णय नहीं ले पाते।जिसके चलते जिलाधिकारी को अपनी फरियाद सुनाने की ललक होती है।जिनके आदेश पर कुछ कार्यवाही हो जाती है। रोस्टर के मुताबिक लगभग दो महीने बाद एक तहसील का नम्बर आता है।इस दिन शिकायत करने वालों की भीड़ जमा होती है। लेकिन जब जिलाधिकारी नहीं पहुचते तो फरियादियों के चेहरे पर मायूसी छा जाती है।
शनिवार को अपनी शिकायत लेकर पहुँचे डयोढ़ी निवासी आदित्य प्रताप सिंह ने कन्या पाठशाला से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर अमल न होने की शिकायत दर्ज कराई तो पिलखावां के राम जीत पुत्र हौसिला ने गाँव के कोटेदार के विरुद्ध आरोप लगाया कि अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देता कोटेदार और विभाग शिकायतों की अनदेखी करता है।इस पर आपूर्ति निरीक्षक को फटकार लगाते हुए जांच सौंपी गई है।इस्माईल नगर सिहोरा के रंजीत पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ने ग्राम पंचायत में चकमार्ग नवीन परती तालाब पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की तो क्षेत्रीय लेखपाल को तलब कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया।सन्तोष कुमार पुत्र राम तीरथ निवासी अरथर की शिकायत थी कि ठेकेदार ने पुरानी लाइन को विपक्षी से मिलकर बिना इस्टीमेट के बनवा दिया।
वही इसी गाँव के निवासी राम सुरेश सिंह ने छुट्टा जानवरों को पकड़वाने की शिकायत किया आरोप लगाया कि शासन के निर्देश पर भी कर्मचारी नहीं मानते।डी एम की गैर मौजूदगी में कलेंडर वर्ष के इस पहले सम्पूर्ण तहसील दिवस पर 116 शिकायतें आयीं।जिसमें 10 का मौके निस्तारण किया गया। इस अवसर उप जिलाधिकारी जय जीत कौर मिश्रा, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता,सी एच सी प्रभारी प्रदीप कुमार, उद्यान विभाग रवि त्रिपाठी,उप खण्ड अधिकारी विद्युत एस पी सिंह,आदि सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मिल्कीपुर तहसील में पेश हुई 123 शिकायतें, पांच का निस्तारण
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम दिगविजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 123 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर ही एसडीएम ने करा दिया। कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार शनिवार को मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में पहुंचे क्षेत्रवासी पीड़ितों ने अपनी फरियाद में पेश की प्रस्तुत शिकायतों का निस्तारण करते हुए एसडीएम ने शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण निर्धारित समयावधि के अंदर किए जाने के निर्देश विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत शिकायतों में सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग से संबंधित रहे। समाधान दिवस में प्रमुख रूप से तहसीलदार हेमंत गुप्ता सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।