मिल्कीपुर । अमानीगंज ब्लाक के उमरहर व गड़लौ ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने औचक निरीक्षण किया तथा काम में तेजी लाने का निर्देश ब्लाक कर्मियों को दिया। गड़ौली में मनरेगा से 14 ग्रामीणों का पशुसेड़ बनाया जा रहा है जिसमें से 12 बनकर तैयार है तथा तीन अधूरा है उमरहर में भी 4 में से मात्र एक ही बन पाया है जिसे देख सीडीओ का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया जिसके चलते वहां मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई सीडीओ ने अधूरे काम को अभिलंब पूरा करने के लिए उन्होंने जिम्मेदारों से कहा इसके अलावां चक रोड की पटाई व तालाब की खुदाई को भी देखा गया जांच के दौरान वीडियो अमानीगंज विकास सिंह नरेगा जी जुबेर अहमद समेत ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी भी मौजूद रहे ।
38