सीडीओ ने विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-खेल मैदान के चारों तरफ ट्रैक बनाने का दिया निर्देश

बीकापुर। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने विकास खंड मसौधा के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। विकासखंड मसौधा के कार्यो के स्थलीय सत्यापन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती यादव ने कार्य प्रारंभ के पूर्व राजस्व टीम से पैमाइश के बाद ही कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। सीडीओ श्रीमती यादव विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर पहुंचकर वहां चल रहे प्राथमिक विद्यालय के बगल खेल मैदान के समतलीकरण कार्य को देखा , उन्होंने खेल मैदान को पहले राजस्व टीम से नपाकर पूरे खेल के मैदान पर कार्य कराने का निर्देश दिया ।

कार्य की गुणवत्ता तथा मजदूरों की संख्या की कमी पर उन्होंने सचिव, रोजगार सेवक एवम टी ए को फटकार लगाई। उन्होंने खेल के मैदान के चारों तरफ ट्रैक बनाने, बैरिकेडिंग लगाकर गेट लगाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत रायपुर पहुंचकर रामबचन के खेत से रामचरन के खेत तक पट रहे चकरोट का अवलोकन किया। चकरोड के बीच में लटकते हुए पेड़ को डाली को छटाई कराने का निर्देश दिया। लटकते हुए पेडो की डाली से ट्रैक्टर – ट्राली एवं अन्य साधन का खेतों तक पहुंचना दुर्लभ है। हरीपुर जलालाबाद पहुंचकर हूसेपुर मार्ग से बनबीरपुर तालाबाग तक चकरोड पटाई कार्य का भी निरीक्षण किया यहां उपस्थित लेखपाल से तत्काल चकरोट नाप कर अतिक्रमण हटाने के साथ बगल के भी चकरोड को नापने एवं अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ श्रीमती यादव पंचायत भवन रायपुर पहुंचकर सचिव यास्मीन बानो एवं पंचायत सहायक सुश्री शारदा देवी से आयुष्मान कार्ड की समीक्षा किया। सीडीओ श्रीमती यादव ने सभी ग्राम पंचायतों में 100 परसेंट आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े  7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सचिव यास्मीन बानो को मेहनती बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंशा किया। मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता, संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, एपीओ अतुल पांडे, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी नरेंद्र कुमार पांडे, जेएमआई सुरेश कुमार शुक्ला, सचिव अनिल कुमार दुबे, अखिलेश सिंह, जितेंद्र कुमार वर्मा, कार्तिकेय पांडे, राजेंद्र पांडे, निखिल कुमार श्रीवास्तव, महानुभाव प्रियदर्शन मिश्रा , टी ए अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार यादव, उदय सिंह, सुरेश कुमार , आशीष कुमार सहित संबंधित ग्राम प्रधानगण एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya