मिल्कीपुर। अमानीगंज विकास खंड सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने मुलाकात कर प्रधानों की जिम्मेदारियां गिनाई । उन्होंने निर्वाचित प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में प्रधानों की अहम भूमिका होती है । इसलिए वे बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दें ।
उन्होंने कहा कि जो प्रधान पहली बार जीत कर आएं है वे योजनाबनाकर विकास कार्य को करें , जल्दबाजी में ऐसा कोई भी काम न करें जिससे वे कानूनी दावपेंच में फस जांय । सीडीओ ने गांव की महिलाओ को स्वालम्बी बनाने के लिए जो योजानाएं चल रही है उसमें सहयोग करने की अपील प्रधानो से की । उन्होंने विधवा पेंशन ,वृद्धा , विकलांग , प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,आवास का चयन पात्रता के आधार पर करने के लिए कहा जिससे कि जरूरत मंद लोगों को इसका लाभ मिल सके ।
इसके बाद सीडीओ ने ब्लॉक परिसर में अधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया । इस दौरान बीडियो अमानीगंज विकास सिंह, डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा,एडीओ पंचायत एसपी चौबे, ग्राम पंचायत अधिकारी भगवानदीन ,आशीष मिश्रा, हरेंद्र सिंह, त्रिपाठी अरुण वर्मा ,प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन पांडेय मौजूद रहे