सीबीएस पब्लिक स्कूल ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के सी०बी०एस०पब्लिक स्कूल शिवनगर कुमारगंज की ओर बुधवार को कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा कम्बल वितरण शुभरम्भ किया गया। वितरण के दौरान विधायक ने कहा कि समाज के हर बुद्धिजीवियों को गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।क्योंकि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। विद्यालय के संस्थापक चंद्रबली सिंह ने भारी संख्या में आए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी किसी प्रकार की किसी भी ग्रामवासी को समस्या नहीं उठानी पड़ेगी चाहे वह राजनीतिक स्तर पर हो या ग्राम पंचायत स्तर पर हो सब लोगों का ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक एवं भावी प्रत्याशी प्रधान/चेयरमैन बवां कुमारगंज अजय विक्रम सिहं ने बताया कि गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत नहीं दे सकती।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत बवां के जरूरतमंद एवं निर्मल लोगों को चयनित कर 600सौ से अधिक कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि कर्मराज शर्मा ने किया इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, जय कुमार शुक्ला, अरुण गोस्वामी, कुंवर बहादुर मिश्र ,रामकेवल मिश्रा, भानु गोस्वामी ,वीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, काशीराम रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya