सिराथू विधायक ने अपने पिता की मौत पर उठाएं सवाल, मां के लिए मांगी जेड श्रेणी की सुरक्षा
अयोध्या। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल मंगलवार को अयोध्या पहुंची और प्रदर्शन के दौरान उन्होंने 1999 प्रयागराज में हुए सोने लाल पटेल पर हमले व 2009 में सोने लाल पटेल की मौत की जांच व अपनी मां राजमाता कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।
अपना दल कमेंरा वादी पार्टी की नेता व सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शरीक हुई। इस दौरान पल्लवी पटेल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।
पल्लवी पटेल ने कहा कि 12 वीं लोकसभा चुनाव के दौरान 1999 में प्रयागराज में सोनेलाल पटेल व कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ था। तत्कालीन प्रदेश सरकार के आदेश पर पुलिसिया कार्रवाई हुई थी।इस कार्रवाई में लगभग 500 कार्यकर्ता घायल हुए थे।डॉ सोने लाल पटेल को जान से मारने की कोशिश भी की गई थी। डॉ सोने लाल पटेल व कार्यकर्ताओं पर निराधार केस लगाए गए थे। उस केस को वापस लेना चाहिए और इस मामले की जांच होनी चाहिए। पल्लवी पटेल ने कहा कि 17 अक्टूबर 2009 को सोनेलाल पटेल की एक्सीडेंट में मौत हुई थी यह मौत नहीं हत्या थी।इस मामले की भी सीबीआई जांच हो।
उन्होंने कहा कि हमारी तीसरी मांग है कि मेरी माता कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए प्रदर्शन में सम्मिलित कार्यकर्ताओं में दयाराम पटेल, जिला अध्यक्ष चंद्रेश पटेल अरुण वर्मा अरविंद पटेल रामशिला स्वामीनाथ पटेल बृजनाथ पटेल विरल पटेल राम सागर पटेल रमाकांत गोस्वामी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।