योगी सरकार सभी मोर्चे पर बिफल, नाकामी छुपाने के लिए बना रही बहाने
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव की इनकाउंटर में हुई मौत को संदिग्ध बताते हुए न्यायपालिका की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की साथ ही साथ परिवार की तरफ से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग किया है। उन्होंने कहा प्रदेश कि योगी सरकार सभी मोर्चे पर बिफल है सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रही है श्री सिंह सिविल लाइव स्थिति एक होटल सभागार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हैं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार नहीं है महंगाई चरम पर है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले दो वर्षों में बिजली की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर घरेलू बिजली दरों को कारखानों की दरों के बराबर कर दिया है साथ ही किसानों की बिजली दरों में भी भारी वृधि कर उनका निबाला छीनने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बिजली दरों के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का हवाला देते हुये कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले पांच वर्षों में बिजली की दरों में एक भी रुपया नहीं बढाया गया है और देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली की जनता को मुहेया कराई जा रही है, वहीं केजरीवाल सरकार आम आदमी को 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, इसके बाबजूद भी सरकार का राजस्व बढ़ा है। कार्यकर्ता बैठक में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिंह मोहम्मद नदीम रजा यूके द्विवेदी अनिल कुमार प्रजापति मोहम्मद इसराइल डॉक्टर शौकत अली साही गायत्री मिश्रा सुधाकर शर्माराजीव कुमार पाठक मोहम्मद शारजाह रमेश सिंह अरुण कुमार मिश्रा श्रीमती शबनम माधुरी मौर्या सुधाकर शर्मा मोहम्मद शकील मोहम्मद दानिश राजमनि गौड़ मालती गौड़ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।