गोसाईगंज। कोतवाली गोसाईगंज इलाके के भाजपा के कद्दावर नेता से गाली गलौज व मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।मालूम हो कि पूर्व सिंचाई विभाग के अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भाजपा के कद्दावर नेता सियाराम वर्मा अपने पुत्र सुनीलकुमार वर्मा पुत्रवधू व तीन बच्चों के साथ अम्बेडकरनगर से फोर व्हीलर से गौहनिया अपने घर जा रहे थे।जब वे गौहनिया मोड़ पर पहुंचे तो गाँव के ही राजन चंद्रप्रकाश के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता से मारपीट व गाली-गलौज किया।
भाजपा नेता सियाराम वर्मा ने इसकी शिकायत गोसाईगंज कोतवाली में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 504 506 के तहत केस दर्जकर विवेचना एसआई जवाहरपाल को सौपी है।एसएचओ कृष्ण कुमार मिश्र के मुताबिक़ आरोपितो को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।अतिशीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।