-पिता की तहरीर पर दो सगे भाई समेत आठ नामजद व एक अज्ञात पर पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास के लिए साजिश व कई अन्य धाराओं में दर्ज किया केस
अयोध्या। मंजीत यादव हत्याकांड में पिता की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने दो सगे भाई समेत आठ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस मुकदमा कर लिया है। पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास के लिए साजिश व कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी थाना महाराजगंज के देवगढ़ व अयोध्या कोतवाली के वासुदेव घाट के रहने वाले हैं। एफआईआर में प्रॉपर्टी विवाद का जिक्र किया गया है।
बीते बुधवार देर रात बड़ी देवकाली स्थित कोरखाना नील गोदाम में मंजीत नाम के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस दौरान उसकी दो बहनें भी घायल हो गई थीं, जिन्हें गम्भीर हालत में लखनऊ में भर्ती कराया गया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि बाकी भाग निकले थे। गुरुवार को परिजनों ने शव देवकाली तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया था, जिसके बाद डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडेय ने मौके पर पहुचकर उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। मामले में एसएसपी एसएसपी द्वारा चार टीम गठित की गई है।