मिल्कीपुर। पैंतालिस प्रतिशत वार्षिक ब्याज का झांसा देकर धन दोगुना करने वाली एक और कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के आदेश पर खण्डासा पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में खण्डासा थाना क्षेत्र के गहनाग गाँव की निवासी विधवा महिला सीतापती पत्नी स्व राम उजागिर ने कहा है कि उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है और किसान र्दुघटना बीमा योजना का उसे पांच लाख रुपये मिला हुआ था जिसको चमरूपुर सतनापुर निवासी कर्मभूमि इंडिया लिमिटेड कंपनी के सीएम डी शिव करने पुत्र हुबलाल ने एक साल में 45 प्रतिशत ब्याज पर उसके ग्रामीण बैंक के खाते से अपने खाते में भेज लिया था एक साल बाद जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो उसे छय साल का बाण्ड दे कर टरका दिया गया जिसके बाद से पीडिता कंपनी के फैजाबाद नाका बाईपास पर स्थित मुख्यालय पर दर्जनों बार गयी लेकिन अब तक उसे पैसे वापस नहीं मिल सके।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित महिला ने कंपनी पर और भी ग्रामीणों का पैसा हडपने की बात कही है सूत्रों के अनुसार चमरूपुर सतनापुर निवासी शिव करन ने लगभग दस साल पहले ही कंपनी बना कर लोगों का पैसा जमा करने का काम शुरू किया था और ऐजेंट के माध्यम से करोड़ों रुपये जमा करा लिया है कंपनी रियल एस्टेट के काम का हवाला देकर लोगो से निवेश करवाती हैं
खण्डासा थाना क्षेत्र में इसके अलावा बीआर एस इंडिया नामक कंपनी की भी शिकायत सामने आ चुकी है जिसकी शिकायत पुलिस से हुई है और उसकी जांच चल रही है इसी तरह कुमार गंज बाजार में आधा दर्जन कंपनी धन दोगुना करने के काम में लगी है जिसमें एक कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया गया था और संचालकों को जेल भेजा गया है। थाना अध्यक्ष खण्डासा आर के राणा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और और मामले की जांच की जा रही है उन्होंने लोगों से ऐसे कंपनियों मे से सावधान रहने की बात कही है।
धन दोगुना करने वाली एक और कंपनी पर दर्ज हुआ मुकदमा
10
previous post