बिरजन सिंह हत्याकाण्ड से जुड़ा मामला
रूदौली । मवई थाना क्षेत्र में रविवार को वृद्ध व उसके साथी को दिन दहाड़े गोली मारने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो कि रविवार को विरजन सिंह हत्या काण्ड के आरोप में जिला कारागार में बन्द शिव प्रसाद व वासुदेव के पिता बघेड़ी निवासी सुन्दर(60) तथा उमेश के पिता कछिया निवासी परमेश्वर विक्की से भवानीपुर की तरफ जा रहे थे तभी कार सवार युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी।गोली सुन्दर के सीने में तथा परमेश्वर के हाथ में लगी।दिन दहाड़े गोली चलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी।आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल सुन्दर को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा मामूली रूप से घायल परमेश्वर को सी एच सी में भर्ती कराया।सुन्दर की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।सुन्दर के लड़के ने मवई थाना पहुँच कर बाराबंकी जनपद के थाना असंदरा के अशरफपुर निवासी संग्राम सिंह उत्तम सिंह पुत्रगण बृजराज सिंह,ग्राम बघेड़ी निवासी सर्वेश सिंह,जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह,बृजराज सिंह,राजा सिंह,,बृजेश विश्कर्मा,फूलचन्द,सचिदानान्द के विरुद्ध तहरीर दी।पुलिस ने जगप्रसाद की तहरीर पर धारा 147,148,149,307,504,506,3(2)5 एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। सी ओ डाक्टर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार को उप निरीक्षक विनय सिंह,उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह,सिपाही नरेंद्र प्रताप यादव तथा उदयभान रानेपुर पुल के पास हमलावरों को पकड़ने के उद्देश्य से संदिग्धों को रोक कर चेकिंग कर रहे थे उसी समय एक अपाची मोटर साइकिल पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से निकले जब पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया तो दोनों ने दुल्लापुर की तरफ भागने की कोशिश की।इस पर पुलिस टीम ने पीछा करके बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया गया।पकड़े गये युवक संग्राम सिंह तथा उत्तम सिंह पुत्र गण बृजराज सिंह ने रविवार को वृद्ध तथा उसके साथी को गोली मारने की बात स्वीकार की।पुलिस ने संग्राम सिंह के पास से एक तमन्चा 315 बार तथा दो जिन्दा कारतूस तथा उत्तम सिंह के पास से एक तमन्चा 12 बार तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये।दोनों युवकों ने बताया कि मेरे जीजा बृजन सिंह की गत 11 अप्रैल को हत्या कर दी गयी थी उसी का बदला लेने के लिये हम लोगों ने घटना को अन्जाम दिया।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि पकड़े गये दोनों हमलावरों को जेल भेज दिया गया शेष हमलावरों की तलाश की जा रही है।
4 Comments