-मुकदमा दर्ज,आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में बारात आए एक कार चालक ने एक किशोर के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया। गाली गलौज करते हुए वारदात के बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। मामले की जानकारी पर पुलिस ने नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर वाहन को भी बरामद कर लिया है। पीड़ित किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है।
बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र के बरांव गांव में शादी के लिए बारात गई थी। आरोप है कि इसी बारात में शामिल एक कार चालक ने क्षेत्र के ही एक किशोर को बहला-फुसलाकर अपनी कार में बिठा लिया और कार चालक ने किशोर के साथ अप्राकृतिक दुराचार किया। हालांकि क्षेत्रीय लोगों को मामले की भनक लग गई और हंगामा खड़ा हो गया। चर्चा है कि नशे में धुत कार चालक ने पहले तो रौब गांठने की कोशिश की, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया। प्रकरण में तारुन थाने में बहला-फुसलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराधियों अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी विशेष अभियान के तहत तारुन थाना पुलिस ने ऊंचगांव के पास से कार यूपी 45 एन 9192 सवार विशाल पासी निवासी ग्राम मऊयदुवँशपुर मऊ शिवाला थाना कैंट को गिरफ्तार किया है। विशाल पासी की तारुन थाना पुलिस को एक किशोर के साथ हुए अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में तलाश थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि तारुन पुलिस ने आरोपी का चालान किया है और पीड़ित किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है।