– नंगे पांव होने से गर्मी में धधकती सोलिंग पर चलने से होता था कष्ट
अयोध्या। गर्मी के दिनों में सूरज की तपिश से गर्म सीमेंट ईंटो से नंगे पांव चलकर राम लला का दर्शन होता था। जिससे श्रद्धालुओं को कष्ट पहुंचता था। पर रास्ते को सुगम बनाने के लिए अब कारपेट बिछाया जा रहा है। अयोध्या धाम में रामजन्मभूमि के अस्थाई मंदिर में विराजमान राम लला के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से नई व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था में श्रद्धालु नंगे पांव की परिसर में प्रवेश कर रामलला का दर्शन करेंगे। लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए दर्शन मार्ग से प्रवेश से लेकर विकास मार्ग तक सभी स्थलों पर कारपेट बिछाये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं के पैरों में किसी प्रकार की दिक्कत है ना हो सके। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर एक नई व्यवस्था बनाई जा रही है। जिसमें पद वेश व रखने की व्यवस्था अमावा मंदिर में बनाई जाएगी जहां से नंगे पांव श्री राम जन्मभूमि परिसर के अंदर प्रवेश कर रामलला का दर्शन करेंगे। इसके लिए अमावा मंदिर से लेकर प्रवेश मार्ग श्री रामलला के अस्थाई मंदिर के रास्ते विकास मार्ग तक पूरे परिसर में कारपेट लगाया जाएगा। ऐसी व्यवस्था बनाए जाने का कार्य किया जाएगा यह व्यवस्था रामनवमी तक की जा सकती है।