ट्रक में भिड़ी श्रद्धालुओं की कार, माँ-बेटी की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-हाइवे पर रौनाही क्षेत्र में हुआ हादसा, रायबरेली निवासी तीन गंभीर घायल

अयोध्या। रायबरेली के दर्शन पूजन के लिए राम नगरी अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की कार शनिवार को रौनाही थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। ट्रक से टक्कर के चलते कार सवार मां-बेटी की मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया है।

बताया गया कि शनिवार को भोर रौनाही थाना क्षेत्र के अरकुना के पास अयोध्या की ओर जा रही एक कार संख्या यूपी 33 केएफ 0423 अनियंत्रित होकर साढ़े पांच बजे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इमरजेंसी डॉक्टर ने कामिनी 45 वर्ष पत्नी इन्द्र प्रकाश निवासी सनेथू महराजगंज जिला रायबरेली व उसकी बेटी शालिनी 24 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।

जबकि कार सवार 20 वर्षीय पारुल के साथ परिवार के हरीश कुमार और चालक हरदोई निवासी मनीष को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया हादसे में दो की मौत हुई है जबकि 3 घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है

खड़ी डीसीएम से टकराई एम्बूलेंस, दो घायल

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत सहादतगंज बाईपास पर शनिवार सुबह सड़क पर खड़े डीसीएम से गोरखपुर से लखनऊ जा रही एम्बुलेंस टकरा गई। दर्दनाक हादसे के दौरान एम्बुलेंस सवार ड्राइवर, टेक्नीशियन और सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवर विक्रम कुमार निवासी खैराबाद गोरखपुर में मरीज छोड़कर लौट रहा था। इस दौरान टेक्नीशियन अनुराग और सहायक विशाल चौबे भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  2027 में होगा व्यवस्था परिवर्तन : पल्लवी पटेल

सहादतगंज बाईपास पर पहुंचे ही थे एक एम्बुलेंस एक खड़े डीसीएम से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। किसी तरह से अनुराग व विक्रम को निकाल लिया गया, जबकि विशाल चौबे को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। डीसीएम में फसे एम्बुलेंस के बीच विशाल काफी देर तक कराहता रहा। इस दौरान क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग कर विशाल को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार उसके पैर में बुरी तरह चोट आई है। तीनो को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya