मवई। मवई थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई चौराहा के समीप शारदा सहायक डबल नहर में फिरोजपुर (पंजाब) से पटना जा रहे इनोवा कार में सवार तीन लोग कार सहित गिर गए।जिसमें से रेलवे अधिकारी कि मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तड़के लगभग 3ः15 बजे फिरोजपुर (पंजाब) से पटना जा रहे फिरोजपुर रेलवे के सीनियर डिविजिनल इंजीनियर अमित कुमार अपनी इनोवा कार से पटना जा रहे थे।बताया जाता है कि चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।कार की गति तेज होने की वजह से पुल के पिलर से जा टकराई।नहर में पानी के तेज बहाव से कार लगभग सौ मीटर दूर बहकर डूब गई।कार में रेलवे अधिकारी समेत तीन लोग सवार थे।जिसमें से चालक व एक अन्य दरवाजा खोलकर किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये वहीं रेलवे के सीनियर डिविजिनल इंजीनियर अमित कुमार कार में पीछे बैठे थे और सीट बेल्ट लगाए थे।दरवाजा खुलने से कार में अचानक पानी भर गया।अमित कुमार की सीट बेल्ट न खुलने से बाहर नही निकल पाए जिससे उनकी डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।चालक रवि सिंह ने घटना की जानकारी गस्त कर रही मवई पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन फानन में रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी निपुण अग्रवाल व मवई प्रभारी निरीक्षक चंद्र भान यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया।जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद डूबी कार को नहर से निकाला गया।जिसमें मृतक रेलवे अधिकारी अमित कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी पटना के शव को बाहर निकाला गया।
क्षेत्राधिकारी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गोताखोरों की मदद से रेलवे सीनियर डिविजिनल इंजीनियर अमित कुमार सिंह का शव नहर से बाहर निकाल लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।घटना को लेकर जांच की जा रही है।
31
previous post