तीन घायल, कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज इलाके में गुरूवार की रात हुआ हादसा
अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि वाहन पर सवार परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज इलाके में गुरूवार की रात हुआ।
बताया गया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा मोहल्ला निवासी एक परिवार कार से किसी काम से गुरूवार को राजधानी लखनऊ गया हुआ था। लखनऊ में कामधाम निपटने के बाद परिवार के लोग कार से वापस अयोध्या आ रहे थे। इसी दौरान कार सवार रात साढ़े 10 बजे जैसे ही कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज इलाके में पहुंचे कि अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। बाइक सवार को बचने के चक्क्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित खंभे से जा टकराई। हादसे में कार सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी घायलों के शुभचिंतकों को दी और मौके पर पहुंचे पड़ोसियों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। रात लगभग पौने 11 बजे जिला अस्पताल लाये जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. आशीष पाठक ने 40 वर्षीय महिला बीना श्रीवास्तव पुत्री वीरेंद्र नाथ खरे निवासी दिल्ली दरवाजा को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों इन्हीं के परिवार की बहन 52 वर्षीय पुष्प खरे पुती नरेन्द्रनाथ खरे, 44 वर्षीय मनीष श्रीवास्तव पुत्र सुरेश चंद्र श्रीवास्तव और 18 वर्षीय आदिति पुत्री मनीष श्रीवास्तव को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मृतका बीना के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया गया है। वहीं कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह का कहना है कि वह उपराष्ट्रपति की सुरक्षा ड्यूटी में हैं। उनको अभी हादसे की जानकारी नहीं है।
ट्रेन की चपेट में आया युवक, घायल
– लखनऊ वाराणसी रेल प्रखंड पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसका एक हाथ काट गया। मामले की जानकारी पर एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गुरुवार की रात सवा 10 बजे एंबुलेंस का ईएमटी आलोक त्रिपाठी नगर कोतवाली के देवकली ककरहवा निवासी 27 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र राममूर्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया था। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर मनोज का एक हाथ काट गया है। भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।