-दुर्घटना में एक बच्चे सहित तीन महिला घायल
गोसाईगंज । गोसाईगंज कोतवाली इलाके में सडक दुर्घटना में एक बच्चे सहित तीन महिला चोटिल हो गयी। चोटिलो को इलाज के लिए गोसाईगंज के एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक पर ले जाया गया,जंहा मरहम पट्टी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।
सूचना पर पहुंचे चीता सिपाही मनीष कुमार ने बताया कि इंदुसिंह निवासिनी कौशलपूरी फैजाबाद अपनी बहू मीना व भतीजे की पत्नी दीप्ती और उसके एक साल के बच्चे के साथ मीना के मायके बन्दीपुर आजमगढ़ से शादी में शरीक होकर वापस फैजाबाद अपने होंडा कार से लौट रही थी। कार को मीना चला रही थी। उनके बगल में सास इन्दुसिंह बैठी थी और पीछे दीप्ती और उसका बच्चा बैठा था।
वे जैसे ही अम्बेडकरनगर फैजाबाद सीमांत पर स्थित गद्दौपुर पावर हाउस के पास बने ब्रेकर के पास पहुंची कि तभी मीना को झपकी आ गयी और गाडी ब्रेकर पर उछली और पावर हाउस के कैम्पस के बाहर लगे लोगे के इंगल को तोड़ते हुए 30 मीटर दूर पावर हाउस के कैम्पस में जा गिरी। गनीमत रही कि गाडी का एयरबैग सही सलामत था और मौके पर खुल गया। इंदु सिंह,दीप्ती व बच्चे की हल्कीफुल्की चोटे आई और मीना का सर फट गया। मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सबको सुरक्षित पाकर चैन की सांस लिया।