चेला छावनियां मोहल्ले में नासूर बना नाला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी नगर निगम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के चेलाछावनियां मोहल्ले में नासूर बना नाला ,जिसके वजह से हमेशा जलभराव बना रहता है इसके निराकरण के लिए जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल नगर निगम आयुक्त को 5 सूत्रीय सम्बोधित माँग पत्र उनके न रहने पर अपर आयुक्त को सौप कर समस्या के निराकरण के लिए करीब 15 मिंट वार्ता किया गया।साथ मे प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे।

माँग पत्र में चेला छावनियां मोहल्ले में कच्चा भठा नाला को बनबाने व साफ करने,शैलेन्द्र सिंह प्रेम के घर प्रेम कुमार गुप्ता के घर तक करीब 3 सौ मीटर सड़क व नाली निर्माण कराने,धर्म प्रकाश सिंह के घर से अशोक यादव के आवास तक करीब 90 मीटर सड़क व नाली निर्माण कराने,अनिल सरस्वती स्कूल के बगल से पंकज गोयल के आवास होते करन सिंह के आवास तक करीब 115 मीटर सड़क व नाली निर्माण कराने,जनौरा में नाला निर्माण कराने और नाले की सफाई कराने आदि रहा। जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के चेला छावनियां मोहल्ले में करीब 2 वर्षो से बड़ा नाला जाम है मोहल्ले के पूरा पानी नही निकल पाता है।नगर निगम प्रशासन की घोर लापरवाही व उदासीनता के कारण करीब हजारो परिवार परेशान है। महिलाएं व बच्चे सड़क पर घरों का गन्दा पानी भरा होने के कारण निकल नही पाते,बिना बरसात के 1 फिट पानी मेन सड़क पर भरा रहता है जिसके कारण संक्रामण रोग भी फैल रहा है।नगर निगम प्रशासन केवल लूट खसोट में लगा है। मण्डल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि नगर निगम जनता की बुनियादी सुविधाओं के प्रति एकदम गम्भीर नही है।और टेक्स बसूली का काम पूरे चरम पर है।संगठन ये बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा और जल्द ही पूरे वार्ड में हस्ताक्षर अभियान चला कर वहां की जनता के साथ बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। माकपा नगर सचिब कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि आज पूरे निगम में अधिकारी खुली लूट मचाये हुए है। जनता के मूलभूत सुविधाओं की तरफ बिल्कुल ध्यान नही दे रहा है।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी

जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम बना तो ऐसा लगा कि अपना शहर एकदम साफ सुथरा रहेगा और यहां की जनता को सारी सुबिधाये मिलेगी।लेकिन आज पूरा शहर बजबजा रहा है।चारो तरफ गन्दगी व जलभराव है। उपरोक्त समस्याओं का निराकरण अगर 15 दिन के अंदर नही हुआ तो संगठन नगर निगम का घेराव करेगा।अपर आयुक्त ने कहा कि हमारे नगर निगम से सड़क व नाली का निर्माण नही होता वह विकास प्राधिकरण से होगा।15 दिन के बाद बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा और इसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। प्रत निधि मण्डल में कामरेड मुकेश श्रीवास्तव, धरम प्रकाश सिंह,अखिलेश सिंह,कामरेड महावीर पाल,कामरेड दुर्गेश,कामरेड रामसुरेश निषाद,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड शोएब अहमद,मण्डल प्राभारी कमरेड बालकिशन यादव,अनुराग सिंह,प्रेम सिंह,शमीम अहमद,लतीफ अहमद,कमरेड अनिल निषाद,कामरेड अजय बाबा सहित साथी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya