-ऑनलाइन सदस्यता का दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या। प्रदेश सरकार के 100 दिवस के कार्यक्रम के अन्तर्गत गन्ना विकास विभाग द्वारा आगामी पेराई सत्र हेतु तैयार किये 63 कॉलम के सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम के अनुसार बुधवार से गॉव-गॉव, घर-घर जाकर गन्ना कृषकों के गन्ना की आपूर्ति करने से सम्बन्धित समस्त ऑकड़ो का प्रदर्शन किया जायेगा। गन्ना विकास विभाग ने इसकी पूरी तैयारी करते हुए प्रदशर्न कार्यक्रम तैयार किया गया है।
प्रदर्शन कार्यक्रम के अनुसार गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिल के कर्मी अपने सम्बन्धित ग्रामों में जाकर गन्ना कृषकों को उनके ऑकडे दिखाकर उनसे सहमति अथवा आपत्ति प्राप्त करेगें तथा जॉचोंपरान्त प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करायेगें। गन्ना विकास विभाग ने इस हेतु समस्त गन्ना कृषकों से अनुरोध किया है कि गन्ना कृषक अपने ऑकड़ो की भली प्रकार जॉच कर लें, जिससे पेराई सत्र के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। अपर मुख्य सचिव, चीनी एवं गन्ना द्वारा गन्ना कृषकों की सुविधा हेतु समस्त कार्यालयों तथा चीनी मिल में कृषक सहायता केन्द्र की स्थापना कराते हुए कार्मिकों की ड्यटी लगाई गई है।कृषक सहायता केन्द्र पर गन्ना कृषकों को घोषणा पत्र भरने तथा ऑनलाइन समिति सदस्यता लेने में निशुल्क सहायता प्रदान की जायेगी। साथ ही साथ समिति एवं चीनी मिल स्तर पर पूछ-ताछ केन्द्र की भी स्थापना कराई गई है।
उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल स्तर पर गन्ना कृषकों, गन्ना विकास विभाग के फील्ड स्टॉफ तथा चीनी मिल कार्मिकों को घोषणा पत्र भरने तथा ऑनलाइन समिति सदस्यता लेने का प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। श्री सिह ने गन्ना कृषकों से अनुरोध किया है कि सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान कृषक भाई अपने समस्त ऑकड़ो को भली प्रकार जॉच लें। यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे नोट करा दें।
श्री सिंह ने बताया कि ऑकड़ो को देखने तथा उन्हें सही कराने तथा ऑनलाईन घोषणा भरने तथा ऑनलाइन सदस्यता में सहायता हेतु गन्ना विकास विभाग कोई भी शुल्क नहीं लेता है। श्री सिंह द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि अयोध्या मंडल के अन्तर्गत सर्वे-सट्टा प्रदर्शन हेतु 205 से अधिक टीमें बनाई गई हैं।