अयोध्या। देश में गैंग रेप की बलि चढ़ चुकी पीड़ताओ के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को अयोध्या में नागरिकों ने कैंडिल मार्च निकाला। कॉग्रेस पार्टी के जिलामहासचिव मोहम्मद अफाक अहमद “भोलू“ की अगुवाही में टेढ़ी बाजार चौराहे से निकाले गए इस मार्च में समुदाय विशेष के लोगो के अलावा बड़ी संख्या में अन्य समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। हाथो में बलात्कारियो को फाँसी दो, निर्भया को इंसाफ दो, लिखे स्लोगनों की तख्ती लेकर मार्च में शरीक लोगो मे महिलाओ की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता साफ नजर आयी। कैंडिल मार्च के समापन पर जिलामहासचिव श्री अहमद ने कहा कि प्रदेश में आज महिलाये सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और उन्नाव तथा हैदराबाद में घटी घटनाएं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की। पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र मणि पांडेय ने कहा कि आज प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बैकफुट पर नजर आ रही है। ऐसे में सत्ता के शीर्ष नेतृत्व को इस विषय पर गंभीर रुख अपनाना चाहिए। कैंडिल मार्च को कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। कैंडिल मार्च में मुख्य रूप से पार्टी के नगर उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मुन्नी देवी, हाजी मो. शाजिद, गणेश कुमार, आशीष, दुर्गेश, विमलेश, अमित, प्रभु दयाल, सोमनाथ, घनश्याम, बिलाल, सिकंदर, गुलजार ,रवि, नित्यानंद, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, मो. फैज, इस्तियाक, इम्तियाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कैंडल मार्च निकाल अर्पित की श्रद्धांजलि
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …