अयोध्या। हैदराबाद काण्ड के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार के बाद सामूहिक दुराचार कर युवती को जलाकर मार दिया गया। घटनाओं को लेकर समाजसेवी अजीत यूनिक व क्षत्रिय समाज सेवा संस्थान व जन अधिकारी पार्टी, के.के.एस. के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया, जो कि कलेक्ट्रेट गेट से निकलकर रोडवेज होते हुए गांधी पार्क पहुंचकर गांधी प्रतिमा के सामने कैंडिल जलाकर 2 मिनट मौन के बाद श्रद्धांजलि सभा की गयी। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर प्रवीन वर्मा, श्याम जी, अंकुर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्षत्रिय समाज सेवा संस्थान, आशीष मौर्य, अवधेश वर्मा, मंजूलता मौर्या, सुरेश यादव, आकाश पटेल, दीपक साहू, शिवम् उपाध्याय, दिवाकर पाण्डेय, तसरीन बानो, कुलदीप, अंकित व आदि लोग उपस्थित रहे।
दुराचार व हत्या की घटनाओं के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
27
previous post