उ.प्र. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, शुभकामनाओं के साथ मेहनत, ईमानदारी व निष्ठा से कार्य सम्पादन की दी गई सीख


अयोध्या। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन पद का नियुक्ति पत्र समारोह पूर्वक चयनित अभ्यर्थियों में वितरित किया गया। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में चयनिय अभ्यर्थियों को वितरण किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में हुआ। जिसमें विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एडीएम प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह आदि भी शामिल रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी सुना।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक सदर, विधायक रूदौली तथा जिला अधिकारी ने अयोध्या के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में चयनित मंजीत कुमार, सरिला वर्मा, शिवम त्रिपाठी को, नगर विकास विभाग में चयनित आलोक कुमार मिश्रा व निशा त्रिपाठी को, अयोध्या विकास प्राधिकरण में चयनित पूजा जायसवाल व धनन्जय मौर्या एवं उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में चयनित प्रदीप कुमार वर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

माननीयों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि आपकी कड़ी मेहनत व लगन तथा उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री जी के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। आप सभी कड़ी मेहनत व लगन से अपने कार्यो का निर्वाहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि कार्य को सरलता से सम्पादित करने के लिए माथे पर बर्फ की सिल्ली, मुहं में चीनी सी मिठास, सीने में ढहकती आग व पैरों में चक्र के साथ काम करेंगे तो सभी कार्यो में सफलता मिलेगी।

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

सरकारी योजनाओं के संचालन में धैर्य व सामाजिक सन्तुलन जरूरी : डीएम

-नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए जिला अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों के साथ वार्ता भी की साथ ही सभी को सीख भी दी। सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए डीएम ने कहा कि आप सभी पूरी लगन, ईमानदारी, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ अपने-अपने विभागों में अपना योगदान प्रदान करें तथा आपके विभागीय अधिकारी आपके कार्य सम्पादन में पूर्ण सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यो में आम जनमानस से मुलाकात, विभागीय पत्रावली, योजनाओं का सकुशल संचालन आदि महत्वपूर्ण कार्य होते है। इनको करने में पूर्ण धैर्यता तथा सामाजिक संतुलन बनायें रखें। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नगर विकास विभाग, विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिसर के अधिकारी अधिकारीगण व चयनित अभ्यर्थी तथा उनके परिजन मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya