अयोध्या। सिंधी भाषा, साहित्य व संस्कृति को बचाने के लिए दस जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा यह बाते उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने कहीं प्रदेश अध्यक्ष ओमी ने कहा कि सिंधी भाषा ,साहित्य, संस्कृति व सिंधी तीज त्यौहार धीरे धीरे समाप्त होते जा रहे हैं जो कि एक बहुत बड़ा खतरे का संकेत है उन्होंने कहा कि भाषा, साहित्य ,संस्कृति व तीज त्यौहार और सिंधी संतो, महापुरुषों ,शहीदों का इतिहास जिंदा रखने के लिए पूरे प्रदेश के सिंधी परिवारों में “सिंधीयत बचाओ ऑनलाइन बातचीत समारोह“ आयोजित किया जाएगा जो दस जुलाई से लेकर बीस अगस्त तक लगातार चालीस दिनों तक चलेगा उन्होंने कहा कि यदि भाषा, संस्कृति ,साहित्य व सिंधी तीज त्यौहार और व्यंजन लुप्त हो गए तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने कहा कि सिंधी तीज त्यौहार जिसमें टीजड़ी, गोगो, थदड़ी ,सगडा आदि त्योहार सिंधी समाज पूरे उत्साह व उमंग के साथ परिवार के साथ मनाता है जिसमें तरह-तरह के सिंधी व्यंजन तैयार किए जाते हैं लेकिन धीरे-धीरे यह परंपराएं समाप्त होती जा रही है आज की युवा पीढ़ी घरों में सिंधी भाषा का प्रयोग नहीं कर रही हैं जो की चिंता का विषय हो गया है इस अभियान के लिए प्रदेश के सभी जनपदों कि सिंधी पंचायतों सामाजिक व धार्मिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इसके लिए प्रदेश में चार प्रभारी बनाए गए हैं शंकर विशनानी वाराणसी पूर्वांचल , जितेंद्र त्रिलोकानी आगरा पश्चिम, हरीश हासानी झांसी बुंदेलखंड व तरुन संगवानी लखनऊ मध्य के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
सिंधी भाषा, साहित्य को बचाने के लिए चलाया जायेगा अभियान : ओमी
15
previous post