पिछले 10 वर्षों से लागातर अयोध्या मंडल के सभी जरुतमंदो के लिए जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन द्वारा संचालित अखिलेश रक्त सेवा वरदान साबित हुई
अयोध्या। समजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश रक्त सेवा अभियान के संयोजक और जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन/संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू रक्तदान की मुहिम के लिए पूरे अयोध्या मंडल में चर्चित है।पिछले 10 वर्षों से लागातर अयोध्या मंडल के सभी जरुतमंदो के लिए जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन द्वारा संचालित अखिलेश रक्त सेवा वरदान साबित हुई है।लॉक डाउन में अब तक 200 से भी ज्यादा मरीजों को समय पर रक्त मुहैया करवाकर अखिलेश रक्त सेवा ने जरुतमंदो की जान बचाने के साथ इस लॉक डाउन में मिसाल पेश किया है।जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन और संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष और अखिलेश रक्त सेवा अभियान के संयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू खुद भी 34 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है। डॉ आशीष पाण्डेय दीपू इस वर्ष 200 से 300 नौजवानों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके है।अयोध्या,अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर,अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, सहित कई जिलों के जरुतमंदो के लिए अखिलेश रक्त सेवा वरदान साबित हुई है। लॉक डाउन में इस वक्त पूरे प्रदेश के ब्लड बैंकों में ब्लड का जबरदस्त अभाव है। 25 मार्च से शुरू हुए लॉक डाउन और कोरोना जैसी भयावह महामारी के बीच डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने प्रशासन के आग्रह और जरुतमंदो कि परेशनियों को देखते हुए अपने निजी खर्चे पर सोसल डिस्टनसिंग और सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया था जिसमें 41 नौजवानों ने रक्तदान किया था, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित कई गढ़मान्य लोगों ने रक्तदान शिविर में आकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया था।14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में डॉ आशीष पाण्डेय दीपू पुनः कोरोना योद्धाओं को समर्पित 10 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है जो 5 जून से प्रारंभ होगा।लॉक डाउन में कोरोना जैसी भयावह बीमारी के बीच रक्त के अभाव से जूझ रहे जरुतमंदो का दर्द समझते हुए डॉ आशीष पाण्डेय दीपू अपनी टीम के साथ लगातार छोटे छोटे और बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन कर लॉक डाउन में 100 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाकर जिला अस्पताल अयोध्या के ब्लड बैंक में रक्त की व्यवस्था का हर संभव प्रयास कर रहे है। डॉ आशीष पाण्डेय दीपू कहते है,हमारे नेता माननीय मुलायम सिंह यादव और माननीय अखिलेश यादव जी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जरुतमंदो की हर हाल में मदद करो,उनकी बातों का अनुसरण करते हुए आज 200 के करीब जरुतमंदो की हम और हमारी टीम ने इस लॉक डाउन में जान बचायी है।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू कहते है कि लॉक डाउन की वजह से सबसे ज्यादा थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चे परेशान है,पी.जी.आई में चिकित्सीय व्यवस्था मुहैया न होने की वजह से थैलीसीमिया पीड़ित छोटे छोटे बच्चों को अपने जिलों के ब्लड बैंकों के ऊपर आश्रित रहना पड़ रहा है।इसलिए अखिलेश रक्त सेवा लगातार उन बच्चों के लिए ब्लड मुहैया करवाकर संजीवनी साबित हो रही है।डॉ आशीष ने लॉक डाउन में थैलीसीमिया पीड़ित कई बच्चो को लगातार ब्लड की व्यवस्था मुहैया करवा रहे है, इसके साथ ही अयोध्या रेतिया निवासी मो जीशान जिसे ब्लड कैंसर है उसे अब तक 15 यूनिट से ज्यादा ब्लड दिलवा चुके है।अम्बेडकरनगर कटेहरी रासलपारा निवासी राम सजीवन तिवारी की पत्नी जिनकी डायलिसिस होती है उन्हें 16 से ज्यादा बार रक्त उपलब्ध करवा चुके है।बस्ती निवासी थैलीसीमिया पीड़ित पूर्णिमा को 15 बार से ज्यादा ब्लड दिलवा चुके है।इस लॉक डाउन में ऐसे सैकड़ो मरीज है जिन्हें अखिलेश रक्त सेवा द्वारा लगातार रक्त की व्यवस्था मुहैया कार्रवाई जा रही है।